देहरा : भारतीय जीवन बीमा निगम ने डीआर पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को किया सम्मानित
( words)

विनायक ठाकुर । देहरा
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा नेहरण पुखर में डीआर पब्लिक स्कूल में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सह शाखा प्रबंधक प्रवीण, सहायक सचिन कुमार और अभिकर्ता जेड एम क्लब मेम्बर हरजीत सिंह जस्वाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय जीवन बीमा की मुख्य योजना जीवन शान्ति में बढ़ी हुई ब्याज दर के बारे में और भारतीय जीवन बीमा के नई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।