धर्मशाला : कांगड़ा जिला में वर्ष 2023 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित-उपायुक्त

फर्स्ट वर्डिक्ट। धर्मशाला
उपायुक्त कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने हिमाचल प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आदेश जारी करते हुए कांगड़ा जिला के विभिन्न उपमंडलों में कैलेंडर वर्ष 2023 के लिए 2 स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। जारी आदेश के अनुसार लोहड़ी पर्व पर 13 जनवरी को देहरा उपमंडल छोड़ कर जिला के अन्य सभी 14 उपमंडलों में स्थानीय अवकाश रहेगा। वहीं, उपमंडल देहरा में लोहड़ी की बजाय महावीर जयंती के अवसर पर 4 अप्रैल को स्थानीय अवकाश रहेगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर धर्मशाला, कांगड़ा, नूरपुर, देहरा, ज्वाली, ज्वालामुखी, फतेहपुर, शाहपुर और नगरोटा बगवां में 13 नवंबर को गोवर्धन पूजा के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, उपमंडल बैजनाथ, पालमपुर, जयसिंहपुर और धीरा में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी पर स्थानीय अवकाश रहेगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल इंदौरा में 14 नवंबर को भैया दूज का स्थानीय अवकाश दिया गया है।