चर्चा में कंगना, क्या लड़ेगी लोकसभा चुनाव !
अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम सियासी गलियारों में फिर चर्चा में है। दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले सियासी कयासबाजी का सिलसिला आरम्भ हो चूका है। इसी क्रम में फिर कंगना के भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें लग रही है और सीट है मंडी। वहीँ मंडी संसदीय सीट जो 2021 के उपचुनाव में भाजपा के हाथ से निकल गई थी। वर्तमान में पीसीसी चीफ प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद है और एक दमदार चेहरा भी। ऐसे में यदि मोदी लहर प्रचंड नहीं हुई तो भाजपा के लिए मंडी जीतना टेढ़ी खीर है। यहाँ से भाजपा उम्मीदवार कौन होगा, ये बड़ा सवाल है। हिमाचल भाजपा का एक बड़ा गुट मंडी से जयराम ठाकुर को चुनाव लड़वाने की वकालत कर रहा है। दरअसल ये वो खेमा है जो जयराम ठाकुर की हिमाचल से दिल्ली रवानगी चाहता है। वहीँ भाजपा में अंतिम निर्णय तो आलाकमान का ही होता है लेकिन बताया ये जा रहा है कि ठाकुर साहब की रूचि ढीली में नहीं, बल्कि हिमाचल में ही है। ऐसे में सवाल ये है कि अगर जयराम ठाकुर नहीं, तो फिर कौन ? अनिल शर्मा, महेश्वर सिंह और राकेश जम्वाल के नाम भी चर्चा में है लेकिन सूत्रों की माने तो अभिनेत्री कंगना रनौत यदि रूचि दिखाती है तो उन्हें मंडी से भाजपा प्रत्याशी बनाया जा सकता है। कंगना का भाजपा की तरफ झुकाव को जगजाहिर है ही, उनकी लोकप्रियता भी किसी से छुपी नहीं है।
हाल फिलहाल कंगना के नाम को हवा इसलिए भी मिली है क्यों कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अधिक से अधिक महिला उम्मदवारो को टिकट देना चाहेगी। महिला आरक्षण आगामी लोकसभा चुनाव में बेशक लागू नहीं होगा लेकिन भाजपा महिलाओं को अधिक टिकट देकर इसका राजनैतिक लाभ उठाने की रणनीति पर आगे बढ़ सकती है। इस लिहाज से भी कंगना एक मुफीद विकल्प है।
शांता ने भेजी चिट्ठी, जवाब पर निगाह !
वहीँ चुनाव से अलग एक और कारण के चलते इन दिनों कंगना का जिक्र हो रहा है। दरअसल बीते दिनों आमिर खान ने हिमाचल आपदा कोष में 25 लाख का योगदान दिया था। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अभिनेत्री कंगना रनौत को पत्र लिखकर उनसे भी योगदान देने की अपील करने की बात कही थी। अब शांता जी की चिट्ठी कंगना तक पहुंची या नहीं, और अभिनेत्री मदद करती है या नहीं, ये देखना रोचक होगा। वैसे उम्मीद है की चिट्ठी से पहले शांता जी की सोशल मेडी पोस्ट कंगना तक पहुंच गई होगी।