एलआर बीएड शिक्षण संस्थान ने जावली में चलाया स्वच्छता अभियान

एलआर बीएड शिक्षण संस्थान द्वारा पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर गांव जावली में स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह कार्यक्रम ग्रामीण विस्तार गतिविधि (विलेज एक्सटेंशन प्रोग्राम) के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान बी एड के पप्रशिक्षुओं ने कॉलेज कैंपस से लेकर जावली गांव तक रैली भी निकाली। गांव में सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए पर्यावरण संरक्षण की जानकारी साझा की।
इस मौके पर बी एड की प्रधानाचार्य डॉ निशा शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल की भांति इस बार पर्यावरण दिवस की थीम (बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन) रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक के उपयोग के चलते पृथ्वी पर बहुत सारी स्वास्थ्यगत समस्याएं खड़ी है। इस तरह की गतिविधियों को करने का उद्देश्य प्रत्येक व्यक्ति को सतत अभ्यास की ओर अग्रसर करना है। इसलिए हमें हर दिन को पर्यावरण दिवस मानकर अपनी पृथ्वी को बचाना है। इस कार्यक्रम में पंचायत प्रधान कुसुम ठाकुर ,एल आर संस्थान के डिप्टी डायरेक्टर आदिल हुसैन, हुसैन जैदी, प्रिंसिपल फ़ार्मेसी डॉक्टर श्वेता अग्रवाल, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कंचन जसवाल, एच ओ डी शिखा बाली, गुलशन कुमार एवं बी एड विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे।