जसवां-परागपुर : केसीसी बैंक परागपुर के प्रबंधक अनिल शर्मा ने ग्रामीणों को बताई सरकारी लाभकारी योजनाएं

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
परागपुर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुहीं में गुरुवार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा प्रागपुर के सौजन्य से वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बैंक अधिकारी अनिल शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम मे क्षेत्र भर के दर्जनो उपभाेक्ताओं ने भाग लिया। वहीं, इस दौरान बैंक प्रबंधक अनिल शर्मा ने मौजूद तमाम उपभाेक्ताओं को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, कृषि कार्ड राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार, आजीविका तथा बैंक की अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस मौके पर बैंक की तरफ से अरविंद शर्मा, विवेक पटियाल, पंचायत प्रधान सुभाष चंद्र, उप प्रधान मेहर सिंह, सचिव दिनेश कुमार व वार्ड सदस्य तथा स्थानीय जनता ने भाग लिया।