मनाली: चचोगा में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी

आज सुबह 7:58 बजे थाना बजरिया को सूचना मिली कि चचोगा रास्ते में एक महिला का शव पड़ा हुआ है। इस पर उप निरीक्षक और पुलिस पार्टी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल पर रणवीर सिंह के मकान के नीचे सीमेंटेड सीढ़ियों पर एक महिला का शव मृत अवस्था में पाया गया। प्रारंभिक जांच में मृतका की पहचान नहीं हो पाई। मृतका की निजता का सम्मान करते हुए समाहण पंचायत की वार्ड मेंबर छिमे डोलमा (उम्र 66 वर्ष) को मौके पर बुलाया गया। छिमे डोलमा के साथ महिला के शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की गई। मृतका का नाक, मुंह,होंठ, जबड़ा किसी जानवर द्वारा खाया हुआ प्रतीत हो रहा है ।खाये हए जगह पर कोई खून नहीं है जबड़ा व दांत स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं व शरीर के अन्य भागों व गले में कोई भी बाहरूनी/ बाहरी चोट लगना नहीं पाई गई है। मृतिका का पंचनामा तैयार करके बाद गवाहों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं तथा शामलान गवाहों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं I अब तक की सरसरी पूछताछ व गवाहों के बयान अनुसार मृतका का नाम का व पता मालूम नहीं ! घटनास्थल के आसपास की जगह की बारिकी से पुलिस पार्टी द्वारा सर्च की गई । सर्च के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है व स्थानीय लोगों ने मृतका की मृत्यु पर कोई भी संदेह व शक शुबा जाहिर नही किया है। तस्दीक जारी है ।