वर्षों से लंबित पड़े विकास कार्य पूरे करने के लिए सौंपा ज्ञापन
( words)

ग्राम पंचायत दानोघाट के कराड़ा गांव की कुरुगण ग्राम सुधार समिति ने ग्राम पंचायत दानोघाट में गांव की सीवरेज निकासी तथा सड़क के डंगे के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा। लोगों ने कहा है कि गांव कराड़ाघाट से सीवरेज की निकासी तथा सड़क मार्ग के डंगे का कार्य तीन-चार वर्षों से लंबित पड़ा है, उसकी ओर कोई भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए सुधार समिति मांग करती है कि इस कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस मौके पर दुनी चंद शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, योगराज शर्मा, राकेश शर्मा, हरीश शर्मा, प्रकाश शर्मा, पंकज शर्मा, मुकेश शर्मा उपस्थित रहे।