नम्बरदार एसोसिएशन ने एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

बुधवार को नालागढ़ में सभी नम्बरदारों ने एस डी एम को सम्मानित किया और अपनी समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग की कि नए नम्बरदार बनाने से पहले संगठन को सुचित किया जाए ताकि गलत नम्बरदार न बने। इस दौरान आल इंडिया नम्बरदार एसोसिएशन प्रधान चौधरी भगत राम व नालागढ़ के प्रधान नरेश लाल व महा सचिव यशविनदर सिंह, उप प्रधान डा कृष्ण, शाम लाल, राम, किशन कुलतार सिंह, तारा चन्द, शीरी राम मौजुद रहे।
एस डी एम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया की नंबरदार एसोसिएशन उनसे मिला था जिसमें उन्होंने अपनी मांगे रखी। नंबरदार एसोसिएशन ने मार्च के बाद मानदेय न मिलने का मुद्दा भी उठाया है। संबंधित विभाग से इसके बारे में जवाब मांगा गया है, साथ ही नए नंबरदार की नियुक्तियों को लेकर भी चर्चा की गई जिसमें नंबरदार एसोसिएशन की सहमति जरूर ली जाएगी।