इदाैरा : शिव मंदिर सुधार सभा द्वारा करवाई गई मेधावी छात्रवृत्ति प्रतियोगिता परीक्षा

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा काठगढ़ इंदाैरा द्वारा आज मेधावी छात्रवृति प्रतियोगिता हिमाचल व पंजाब प्रदेश के 16 केंद्रों में संचालित की गई, जिसमें लगभग 2600 विद्यार्थियाें में जिसमें 5वीं, 10वीं, 12वीं कक्षा के नॉन मेडिकल व मेडिकल बच्चों ने भाग लिया। परीक्षा OMR प्रणाली के तहत ली गई और परिणाम भी कम्प्यूटरऐज निकाला जाएगा, जो बच्चे मेरिट में आएंगे उनको तीन दिवसीय जिला स्तरीय महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर सभा मुख्यातिथि द्वारा नकद राशि, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। सभा के प्रेस सचिव सुरिंद्र शर्मा द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि सभा के द्वारा इस परीक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
दयानंद माडल स्कूल धर्मशाला केंद्र में 102बच्चों ने भाग लिया, इसमें स्कूल की प्रधानाचार्य मीनाक्षी गौतम, अध्यापक सुरेंद्र शर्मा, रामगोपाल शर्मा, दिनेश राणा, प्रवीण कुमार व कुलदीप सिंह ने परीक्षा संचालन में अपनी सेवाएं दी। इसके साथ मंदिर सभा के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, महासचिव सुभाष शर्मा, प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा वेव सचिव मोहन शर्मा ने परीक्षा संचालित करवाने के समस्त केंद्र प्रभारियों, इन्विजिलेटर सभा द्वारा प्रतिनियुक्ति अध्यापकों की बहुमूल्य, निशुल्क सेवाओं के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद करते हुए कहा कि अध्यापक बंधु इस परीक्षा की परिक्रीया को संपन्न करवाने की लिए एक महीने से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।