इंदाैरा : 22 जनवरी को आयोजित की जाएगी काठगढ़ में मेधावी छात्रवृती प्रतियोगिता परीक्षा

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
स्वयंभू प्रकट,आदशिवलिग एवं प्राचीन शिव मंदिर सुधार सभा, काठगढ़, इंदौरा हिमाचल प्रदेश के प्रधान ओम प्रकाश कटोच, परीक्षा संयोजक रमेश शर्मा, महासचिव सुभाष शर्मा, कार्य लाया सचिव जोगिंद्र पाल भारद्वाज प्रेस सचिव सुरेंद्र शर्मा, वेव सचिव मोहन शर्मा, ने जानकारी देते हए कहा कि सभा द्वारा पिछले कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्रवृती प्रतियोगिता 22 जनवरी रविवार को संचालित की जा रही है, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश व पंजाब के 16केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें शिव मंदिर काठगढ़, रावमापा बाड़ी कंदराेड़ी, राप्रापा बडूखर, रावमापा लोधवा, रावमापा जसूर, रावमापा जवाली, राजकीय कन्या वमापा नूरपुर, रा कन्या व मापा रेहन, रावमापा गंगथ, रावमापा फतेहपुर, रावमापा शाहपुर, रावमापा, ठाकुरद्वारा, दया नंद माडल स्कूल धरमशाला, राव मापा नगरोटा सूरियां तथा सर्वहित कारी विद्या मंदिर तलवाड़ा, सर्वहितकारी विद्या मंदिर हाजीपुर, पंजाब में लगभग 1500 पांचवीं, दसवीं, जमा दो 12वीं, नॉनमेडिकल व मेडिकल के बच्चे भाग लेंगे। परीक्षा की सामग्री फार्म इत्यादि सभी केंद्रो पर पिछले माह पुहचा दिए गए हैं।
इसके लिए प्रवेश पत्र व अन्य जानकारी मंदिर की वेबसाईट पर भी डाउलोड करके प्राप्त कर सकते हैं और ऑनलाइन लिंक द्वारा भी फार्म भर सकते हैं। प्रवेश पत्र शुल्क दसवीं, जमा दो के लिए 50 रूपए व पांचवीं के लिए 20 रूए रखा गया है। प्रश्न पत्र व ओएमआर शीट निःशुल्क सभा द्वारा दी जाएगी। इसके साथ सभा द्वारा प्रवेश पत्र केंद्र में जमा करवाने की तिथि 10 जनवरी से बढ़ाकर 15 जनवरी करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद कोई भी प्रवेश पत्र मान्य नहीं होगा। इसके साथ सभा के प्रेस। सचिव सुरेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ओएमआर प्रणाली के तहत कि जाने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के बहुविकल्पीय आधार पर 100 प्रश्न होंगे।
परीक्षा का समय दोपहर 12:00 से 1:30 तक रहेगा और मेरिट में आने वाले बच्चों को तीन दिवसिय जिला स्तरीय महाशिवरात्री पर्व पर सभा की ओर से मुख्यातिथि के कर कमलों द्वारा नकद राशि, प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। परीक्षा प्रभारी समन्वयक इन्विजिलीटर भी लगा दिए गए हैं, जो कि अपनी निःशुल्क सेवा देंगे प्रश्न पत्र का माध्यम हिन्दी व अंग्रजी में संयुक्तरूप से होगा परीक्षार्थियों को रोल नंबर केंद्र प्रभारी द्वारा प्रेषित किए जाएंगे।