मंत्री डॉ. शांडिल कल लेंगे मां शूलिनी मेला समिति की बैठक
( words)

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल 11 जून को उपायुक्त कार्यालय सोलन के सभागार में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि इस बैठक में राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेला समिति के सभी सरकार एवं गैर-सरकारी सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने सोलन के मीडिया बंधुओं से भी इस बैठक में भाग लेने का आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि यह बैठक 11 जून को दिन में 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।