अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चलाया“ मिशन रक्षक अभियान”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देहरा ने ज़िला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यकर्ताओं ने आज मिशन रक्षक अभियान के तहत डोर टू डोर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग तथा ऑक्सीजन लेवल चैक किया तथा लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया एवं उन्हें टीकाकरण करवाने के लिये प्रेरित किया। ज़िला संयोजक हेमंत ठाकुर ने कहा की “ मिशन रक्षक अभियान” पूरे प्रदेश भर में 15 से 25 जून तक चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को तीसरी लहर के प्रति विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर जागरूक कर रहे हैं । हेमंत ठाकुर ने कहा आज समाज में टीकाकरण के लिए लोग स्वभाविक रूप से आगे आ रहे हैं, परंतु कुछ एक लोगों द्वारा टीकाकरण के प्रति भ्रांति फैलाने का काम किया जा रहा है। लोगों को इन भ्रांतियों से बचना होगा। इस अभियान के तहत पंचायत के प्रतिनिधि ,युवक मंडल के साथ मिलकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे और पूरे प्रदेश व देश को इस महामारी से बचाने में अपनी भूमिका निभाएंगे।