इंदाैरा : विधायक मलेंद्र राजन ने गंगवाल में लोगों का किया धन्यवाद
( words)

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
इंदौरा के नवनिर्वाचित विधायक मलेंद्र राजन ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद ग्राम पंचायत गगवाल में लोगों को संबोधित किया और उनका धन्यवाद किया। ग्राम पंचायत मेघवाल के लोगों ने उनका फूल-मालाएं पहना कर स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों के साथ उन्हें ग्राम पंचायत तक ले गए। इस अवसर पर उनके साथ महासचिव कांग्रेस कमेटी मास्टर कमल किशोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र मनकोटिया बीडीसी जसवीर कटोच व अन्य समर्थक मौजूद रहे।