ज्वालामुखी के चंगर में पहुंची विधायक संजय रत्न की धन्यवाद यात्रा, लोगों का जताया आभार

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
ज्वालामुखी के नर्वनिवाचित कांग्रेसी विधायक संजय रत्न की धन्यवाद निरन्तर चली है। ज्वालामुखी से विधायक संजय रत्न जनता के बीच में जाकर उनका धन्यवाद कर रहे हैं। साथ ही जो सनमस्या लोगो द्वारा उन्हें बताई जा रही है, उनका माैके पर निपटारा भी किया जा रहा है। शनिवार को यह यात्रा ज्वालामुखी उपमंडल के चंगर क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में पहुंची, जहां लोगों द्वारा संजय रत्न का भव्य स्वागत किया गया।.
लोगों द्वारा अपने नेता को हार पहनकर सम्मानित भी किया। वहीं, विधायक संजय रत्न ने कहा की ज्वालामुखी की जनता का उन्हें बहुत प्यार मिला है, जिसके तहत वह यह धन्यवाद यात्रा कर रहे हैं, जिसमें लोगो का शुक्रिया अदा वह कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों को नव वर्ष की भी शुभकामानाएं दी है। आपको बता दें विधायक संजय रत्न की यह यात्रा निरंतर जारी है और पैदल भी इस यात्रा का आयोजन किया गया है।