जयसिंहपुर : मोटिवेशनल फिटनेस क्लब बना क्रिकेट प्रतियोगिता का विजेता

नरेंद्र डाेगरा। जयसिंहपुर
लंबागांव में राजा आदित्य देव कटोच मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मोटिवेशनल फिट्नेस क्लब लंबागांव द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें 25 टीमों ने अपनी भाग्यदारी उपस्थित की, लगभग एक महीने तक चले इस मैच का आज फाइनल मैच खेला गया। जिसमें बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक कांग्रेस जयसिंहपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज परविंदर चौधरी ने शिरकत की, फाइनल मैच मोटिवेशन फिट्नेस क्लब व जयसिंहपुर टीम के बीच हुआ। इस टूर्नामेंट का समापन मुख्यातिथि राजा ऐश्वर्य देव चंद कटोच व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश कांग्रेस के महासचिव संजय राणा के हाथों होना था, लेकिन किसी कारण बस वह उपस्थित नहीं हो पाए।
इसी संदर्भ में उन्होंने राजपरविंदर चौधरी को मुख्यातिथि के रूप में भेजा। संजय राणा व ऐश्वर्यदेव चंद कटोच ने मोटिवेशन क्लब को दूरभाष के जरिये बधाई संदेश भेजा और अपनी तरफ प्रोत्साहन राशि देने को कहा। जयसिंहपुर टीम ने पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। मोटिवेशन फिटनेस लंबागांव टीम ने पहले खेलते हुए 119 रन का लक्ष्य दिया। जयसिंहपुर टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए 88 रन पर सिमट गई। विजेता टीम को ट्रॉफि व राशि देकर सम्मानित किया।