Sangrah : कंप्यूटर इंजीनियरिंग लेक्चरर बने संगड़ाह के मुकेश भारद्वाज
( words)
सिरमौर जिला के उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव टिकरी के मुकेश भारद्वाज उर्फ़ अंकु हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग एग्जाम पास कर कंप्यूटर इंजीनियरिंग लेक्चरर क्लास-1 चयनित हुए है। इनकी माता जयंती देवी व पिता कैलाश भारद्वाज किसान है। काफी मशक्कत से इनके मां बाप ने इनकी कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करवाई और इसका बेहतरीन परिणाम भी मिला है। अंकू ग्रामीण इलाके के अन्य किसान मजदूर परिवारों के लिए भी प्रेरणास्रोत्र बन गए हैं। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज के लिए निकाले गए मात्र 4 पद में से 1 पर उन्हे कामयाबी मिली।
