नाहन नगरोटा में लड़की की शादी में मुकेश ठाकुर ने दी 11 हजार की आर्थिक मदद

विधानसभा जसवां परागपुर के समाज सेवी मुकेश ठाकुर ऊफ सोनु ठाकुर ने जसवां परागपुर विधान सभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नाहन नगरोटा के वार्ड नम्बर तीन में बेटी की शादी के लिए अपनी तरफ से 11 हजार रुपये की आर्थिक मदद की। बता दें कि जिस लड़की की शादी के लिए समाजसेवी मुकेश ठाकुर द्वारा मदद की गई उस लड़की के माता पिता दोनों इस दुनिया मे नही है। एक बेसहारा लड़की के लिए मुकेश ठाकुर ने आर्थिक मदद करके क्षेत्र में एक अलग मिसाल कायम की है। समाजसेवी मुकेश ठाकुर आए दिन सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ के भाग लेते है। इसी कड़ी में बुधवार को मुकेश ठाकुर की टीम ने ग्राम पंचायत गुलारधार में बीते दिन पानी की समस्या पनप रही थी जैसे ही इसकी सूचना मुकेश ठाकुर को मिली मुकेश ने तुरंत चार हजार लीटर पानी का टैंकर गांव वासियों के लिए भेजा। मुकेश ठाकुर की दूसरी टीम ने ग्राम पंचायत चलाली ओर रिड़ी कुठेड़ा में 320 पात्र लोगों को राशन वितरित किया। मुकेश ठाकुर ने बताया कि विधानसभा की कुल 62 पंचायतों में 48के करीब पंचायतो में राशन वितरित किया जा चूका है, वहीं युवाओं के लिए खेल कीटों के वितरण आदि सामाजिक कार्य जैसे ही पूरे हो जाएंगे।