इंदाैरा : राष्ट्रीय युवा दिवस पर नाडा इंडिया फॉउंडेशन ने बेबीनार का किया आयोजन

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
नाडा इंडिया फॉउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर ऑनलाइन बेबीनार का आयोजन किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू पर कर बढ़ोतरी रहा। इस ऑनलाइन बेबीनार में भारत के भिन्न-भिन्न भागाें से लोगों ने भाग लिया और तंबाकू पर अपने अपने विचार प्रेषित किया। इस बेबीनार में मुख्य रूप से हिमाचल, पंजाब, हरियाणा के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और इस बेबीनार में मुख्य रूप से अतिथि हिमाचल प्रदेश से प्रशासनिक अधिकारी ओशिन शर्मा, डॉ. भावना शर्मा व डॉ. मूल राज आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से इस विषय पर बात की गई कि अगर सरकार द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर करों की बढ़ोतरी की जाती है, तो इसके क्या लाभ और क्या नुकसान हो सकते हैं।
इसी सिलसिले में प्रशासनिक अधिकारी ओशिन शर्मा ने बताया कि वर्तमान समय में तम्बाकू का उपयोग व्यापक पैमाने पर हो रहा है और युवाओं को यह खोखला करता जा रहा है, करो पर वृद्धि होने से इसमें रोकथाम हो सकती है। डॉ. भावना शर्मा ने कहा कि तम्बाकू करो पर बढ़ोतरी से सरकार के राजस्व में तो वृद्धि होगी ही होगी और साथ में लोगों को जैसे इसको खरीदने में दिक्कत आएगी, तो कहीं न कहीं इसका इतेमाल कम होता जाएगा और इसका उपयोग भी कम होगा। सन्नी सूर्यवंशी ने बताया कि करों की बढ़ोतरी पिछले पांच छह वर्षाें से नही हुई है। अगर तम्बाकू उत्पादों पर करों की बढ़ोतरी होगी, तो आने वाले समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना पूरा करने में यह मददगार होगा।