नालागढ़ : बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष में लॉर्ड महावीरा की सोनिया प्रदेश में प्रथम

प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा घोषित बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष के नतीजों में लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की बीएससी नर्सिंग तृतीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने 700 में से 617 अंक लेकर पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इसी तरह अंकिता नड्डा ने 700 में से 612 अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान, वर्षा ने 601 अंक लेकर प्रदेश में सातवां और आंचल शर्मा ने 598 अंक लेकर प्रदेश में दसवां स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा गत दिवस हिमाचल प्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल शिमला द्वारा घोषित जीएनएम द्वितीय वर्ष के नतीजों में भी लॉर्ड महावीरा नर्सिंग संस्थान की छात्रा अंजलि ने प्रदेश में 600 में से 558 अंक लेकर सातवां स्थान हासिल किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन, डॉक्टर आशिमा जैन, संस्थान की प्रिंसिपल डॉक्टर संतोष शर्मा और वाइस प्रिंसिपल एन चंद्रलेखा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर उनको और उनके अभिभावकों को बधाई दी।
संस्थान के चेयरमैन डॉ. अजीत पाल जैन ने बताया कि संस्थान की छात्राएं हर वर्ष पूरे प्रदेश में अव्वल रहती हैं। पिछले 4 साल में संस्थान की करीब 50 छात्राएं देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स में अपनी सेवाएं दे रही हैं, जो बहुत ही गर्व की बात है। संस्थान की छात्राएं लगातार इसी तरह प्रदेश का अपने संस्थान का और अभिभावकों का नाम रोशन करती रहें, ऐसी हम कामना करते हैं।