नालागढ़ : लोक निर्माण मंत्री के समक्ष रखेंगे जायिवाला सड़क का मुद्दा: अखिल गौतम
( words)

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के युवा नेता अखिल गौतम ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत बघलेहर में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने कहा कि काफी वर्षों से जायिवाला की सड़क पर सिर्फ रोड़ी और बजरी डली है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम मे बच्चों को स्कूल जाने में भी परेेशानी होती है। इस कारण बच्चे समय पर स्कूल नहीं पहुंच पाते हैं। उन्होंने बताया कि जायिवाला की सड़क 8-9 पंचायतों को जोड़ती है। अखिल गौतम ने कहा कि बहुत जल्द इस रोड का मुद्दा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह के समक्ष रखा जाएगा व इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।