एमडीएस की परीक्षा में प्रदेश भर में पांवटा डेंटल काॅलेज की नंदिनी ने प्राप्त किया पहला स्थान

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दंत चिकित्सा की एमडीएस परीक्षा में पांवटा साहिब डेंटल काॅलेज की छात्रा डाॅ. नंदिनी भारद्वाज ने टाॅप किया है। नंदिनी ने इस परीक्षा में 600 में से 512 अंक प्राप्त किए हैं। तीन साल की एमडीएस की पढ़ाई में डाॅ. नंदिनी ने ओरल कैंसर व फोरेंसिक में महारत हासिल की है। डाॅ. नंदिनी ने कांगड़ा के नगरोटा बगवां की रहने वाली है। उन्होंने अपनी 8 साल की पढाई पांवटा साहिब डेंटल काॅलेज में की है। अब इसी काॅलेज में अपना कैरियर भी शुरू किया है। बता दें कि यूनिवर्सिटी में सैकेंड टाॅपर के अंक 460 हैं। गौरतलब है कि एमडीएस की तीन साल की पढ़ाई के बाद डाॅ. नंदिनी को देश के कई बड़े शहरों में रिसर्च कार्य के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। दिल्ली एम्स से भी डाॅ. नंदिनी अवार्ड ले चुकी है। वंही अपनी इस सफलता का श्रेय नदनी ने अपने माता-पिता व अपने शिक्षकों को दिया है।