ज्वालामुखी : लॉरेट फार्मेसी संस्थान में राष्ट्रीय स्तरीय डेक्लामेशन प्रतियोगिता का आयोजन

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
कथोग स्थित लॉरेट फार्मेसी संस्थान की राष्ट्रीय सेवा योजना और इंस्टीटूशनल इनोवेशन कौंसिल के सौजन्य से राष्ट्रीए स्तरीय डेक्लामेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कांगड़ा जिला के लगभग 15 स्कूलों ने भाग लिया। संस्थान के निर्देशक एवं प्रधानाचार्य प्रो.फेसर (डॉ.) एमएस आशावत ने छात्रों को अपने विचारों से स्वामी विवेकानंद और युवा दिवस के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को पुरुस्कार से नवाजा गया, जिसमें लॉरेट ग्लोबल स्कूल के प्रज्ञा दत्त ने पहला स्थान, राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक स्कूल भरोली की तम्मना ने दूसरा और राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक स्कूल कथोग कि ओजस्वी हांडा तथा वर्षा ने तीसरा स्थान डेक्लामेशन में हासिल किया। लॉरेट फार्मेसी संस्थान के प्रबंध निर्देशक डॉ. रण सिंह और डॉ सीपीएस वर्मा डीन स्टूडेंट वेलफेयर ने छात्रों को बधाई संदेश दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सह प्रोफेसर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रोग्राम अफसर डॉ. शम्मी जिंदल, शिव कुमार, डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ संजय तथा फार्मेसी संस्थान के सभी स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।