धर्मशाला कॉलेज में हुआ नेशनल मैथमेटिक्स-डे का आयाेजन

पंकज सिंगटा। धर्मशाला
राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में आज नेशनल मैथमेटिक्स-डे का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में गणित विभाग के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को उनके जन्म दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए किया गया, जिसके तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। इन प्रतियोगिताओं में पोस्टर मेकिंग, प्रश्नोत्तरी, ऑन द स्पॉट पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता एवं रंगोली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के सभी संकायों के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय की उप प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी दत्ता ने मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। डॉ. शर्मिला, डॉ. मलकीयत एवं डॉ माधवी पराशर ने निर्णायक मंडल के रूप में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक उपस्थित रहे।