IIT-मद्रास में कोरोना विस्फोट, 66 छात्र पाए गए संक्रमित

IIT मदर्स में कोरोना एक बड़ा विस्फोट हुआ है। IIT में मौजूद 774 विद्यार्थियों में से 66 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।इंस्टीट्यूट ने सोमवार को कहा, "छात्रों के संक्रमित होने के मामलों की सूचना मिलने के बाद हॉस्टल में रहने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए कोविड टेस्ट का इंतजाम कराया गया है।"
बता दें कि कैंपस के कुल 66 छात्र संक्रमित पाए गए है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 9 हॉस्टल और एक गेस्ट हाउस इस वायरस से संक्रमित हो चूका हैं। संक्रमित आने के बाद लैब, लाइब्रेरी और कई विभागों को बंद कर दिया गया है। वहीं संस्थान के मेस को बंद कर दिया गया। अभी संस्थान में सीमित क्षमता के साथ काम हो रहा है। फिलहाल वहां के हॉस्टल में मात्र 10 फीसद विद्यार्थी हैं। विद्याथियों के कमरे में ही भोजन मुहैया करवाया जा रहा है। साथ ही पूरे संस्थान को सनितीज़े भी कर दिया गया है।
IIT मद्रास में रिसर्च करने के लिए छात्रों को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन के नियमों के साथ प्रवेश की अनुमति दी गई थी। क्वारंटाइन के लिए कमरों की क्षमता कम होने के कारन सीमित छात्रों को ही वापस बुलाया गया। रिसर्च प्रोजेक्ट पर काम करने वाले कुछ प्रोजेक्ट स्टाफ को भी सरकार द्वारा लैब में काम करने की अनुमति दी गई थी। इसके लिए एक SoP लागू किया गया था।