AIIMS में 5000 नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर, बढ़ी मरीजों की मुसीबतें

देश के सबसे बड़े संस्थान एम्स के 5000 नर्सिंग कर्मचारी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। दूसरे दिन भी नर्सिंग स्टाफ मैदान में डटे हुए हैं। उनका कहना है कि काफी समय से उनकी कुछ मांगे लंबित हैं, जिसे एम्स प्रशासन की ओर से पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके चलते हड़ताल का फैसला लिया गया है। हालांकि, यह हड़ताल 16 दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन इसे सोमवार को ही शुरू कर दिया गया।
दरअसल नर्सिंग स्टाफ की मांग है की वो छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा को लागू करना और अनुबंध पर भर्ती खत्म करना मुख्य रूप से शामिल हो। नर्सिंग यूनियन का आरोप है कि एम्स प्रबंधन और सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है। अगर अभी भी उनकी मांगों पर संज्ञान नहीं लिया गया तो 16 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
सोमवार को करीब 5000 नर्सिंग स्टाफ के हड़ताल पर जाने से AIIMS में हड़कंप मचा हुआ है। इलाज करवाने आए व इलाज करवा रहे मरीजों को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं। हड़ताल के कारण मरीजों की देखभाल सेवाएं बाधित हो रही हैं। कई मरीजों को हड़ताल होने का हवाला देकर वापस भेजा जा रहा है। इस कारण मरीजों को इलाज के लिए दर दर भटकना पद रहा है।