रैली के लिए बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन था। जब अपने दौरे को लेकर नड्डा डायमंड हारबर के ओर जा रहे थे तो अचानक उनके काफिले पर TMC कार्यकर्ताओं ने पथराव कर दिया और सड़क को ब्लॉक करने की कोशिश करने लगे। इस दौरान काफिले में शामिल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। बीजेपी बंगाल ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शेयर करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है।
बात दें इस से पहले भाजपा ने TMC कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप भी लगाया था। पार्टी ने कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल से पार्टी के बैनरों को भी फाड़ा गया। हालांकि तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं ने इन आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि ये आरोप 'निराधार' और 'राजनीति से प्रेरित' हैं।