बंगाल में सियासत, शोले के डायलाग कर रहे ट्रेंड
( words)

बीते दिन भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद वेस्ट बंगाल में बीजेपी आक्रामक हो गई है और लगातार टीएमसी पर हमला बोल रही है। विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुई राजनीतिक जंग अब जुबानी दंगल में बदलती दिख रही है। विवाद के बीच बंगाल बीजेपी के नेता सायंतन बसु ने टीएमसी पर निशाना साधने के लिए फिल्म शोले के डायलॉग का सहारा लिया और कहा कि अगर एक मारोगे, तो हम चार मारेंगे। सायंतन बसु ने कहा कि कल रात टीएमसी के अभिषेक बनर्जी के दिल्ली आवास पर जो कालिख पोती गई, वो सिर्फ एक शुरुआत है। बता दें सायंतन बसु बंगाल बीजेपी में महासचिव पद पर हैं।