दिल्ली : अमित शाह ने बैठक के लिए बुलाए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जम्मू - कश्मीर के उपराज्यपाल को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया है। बैठक का विशेष कारण आतंकियों द्वारा की गई बैंक मैनेजर समेत दो और लोगों की हत्या है। आश्चर्य की बात है कि घाटी में एक हफ्ते के भीतर अब तक आठ लोगों की हत्या की गई है। कुलगाम इलाके में गुरुवार को एक आतंकी ने बैंक के मैनेजर को उसके ऑफिस में पिस्टल से गोली मारी और बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना के कुछ घंटों बाद ही मध्य कश्मीर घाटी में दो प्रवासी मजदूरों को आतंकवादियों ने गोली मार दी। दोनों ईंट भट्टे से काम करके लौट रहे थे। इस संबंध में पुलिस ने ट्वीट किया, "दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक ने दम तोड़ दिया." घटना रात करीब 9:10 बजे चादूरा इलाके के माग्रेपोरा में हुई थी। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और खुफिया अधिकारियों से मुलाकात के एक दिन बाद दिल्ली में अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की मुलाकात होगी।