किसानों ने आंदोलन किया तेज़, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर फिर ब्लॉक

3 हफ्तों से दिल्ली की सीमाओं पर डेट किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। आज किसानों ने अपने आंदोलन को धार दी है। किसानों ने एक बार फिर दिल्ली-नोएडा बॉर्डर को बंद कर दिया है। किसान लगातार अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। फिलहाल सरकार और किसानों के बीच कोई हल निकलता नज़र नहीं आ रहा है।
बता दें, आज सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़ी कई याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। इनमें दिल्ली की सीमाओं पर भीड़ इकट्ठा करने, कोरोना वायरस के संकट को लेकर याचिका लगाई गई है। इसके अलावा किसान आंदोलन में मानवाधिकारों, पुलिस एक्शन और किसानों की मांग मानने की अपील की गई है।
उधर, दिल्ली में ठण्ड का प्रकोप भी बढ़ता नज़र आ रहा है। बीती रात से ही शीतलहर ने दिल्ली को जकड़ लिया है। अगले 2 से 4 दिनों में तापमान 2 डिग्री तक गिरने के आसार लगाए जा रहे है। इस गिरावट का असर किसान आंदोलन पर भी देखने मिल सकता है।