किसान आंदोलन : भूख हड़ताल पर अन्नदाता, देशभर के जिलों में देंगे धरना

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने सोमवार को प्रदर्शन तेज़ कर दिया है। नवंबर के अंत से दिल्ली की सीमाओं से पर डटे किसानों की आज एक दिवसीय भूख हड़ताल है। इसके अलावा, किसान देशभर में धरना भी देंगे। एक हफ्ते के भीतर किसानों का यह दूसरा देशव्यापी प्रदर्शन होगा। इससे पहले, पिछले मंगलवार को किसानों ने 'भारत बंद' का आह्वान किया था।
किसान संगठनों का कहना है कि प्रदर्शनकारी सोमवार को देशभर में कलेक्ट्रेट कार्यालयों का घेराव करेंगे और सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक अनशन करेंगे। उन्होंने कहा कि भूख हड़ताल आंदोलन तेज करने के किसानों की योजना का एक हिस्सा है।
वहीं, 15 दिसंबर को किसान आंदोलन से भारी संख्या में महिलाओं को जोड़ने की भी प्लानिंग है। वहीं किसानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 16 दिसंबर को अहम सुनवाई होगी जबकि 19 दिसंबर तक अगर बात नहीं बनी तो आंदोलन अगले चरण में जाएगा जहां आमरण अनशन के साथ-साथ किसान आंदोलन को और बड़ा करेंगे।