Farmers Protest : किसानों का ऐलान, देश भर में रोकेंगे ट्रेनें
( words)

दिल्ली की सीमाओं पर किसानो का प्रदर्शन 16वें दिन भी जारी है। किसान व सरकार के बीच अभी तक सुलह नहीं हुई है। अब इस स्थिति को देखते हुए किसानों ने आंदोलन तेज कर दिया है। किसानों ने अब देश भर में ट्रेनें रोकने का ऐलान कर दिया है। वहीं, पंजाब के अलग अलग इलाकों से 30 हज़ार किसान दिल्ली आ रहे हैं।
किसानों ने कहा है की कानून रद्द करने को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ, इसलिए जल्द ट्रेनें रोकने की तारिख का ऐलान किया जाएगा। वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा की सरकार और किसान दोनों को पीछे हटना होगा। सरकार कानून वापस ले तो किसान अपने घरों को चले जाएंगे।