एक्शन मोड में आया गृह मंत्रालय, बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को किया तलब
( words)

बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय अब एक्शन मोड में आ गया है। उधर मंत्रालय ने बंगाल के डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब किया है। दोनों अफसरों से सुरक्षा में चूक को लेकर सवाल जवाब किए जाएंगे। गृह मंत्रालय ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी रिपोर्ट मांगी है।
वहीं बंगाल में यह सियासी जंग एक नया रुख ले रही है। बंगाल की राजनीति में अब खुलकर खूनखराबे की धमकी जारी हो रही है। नड्डा के काफिले पर पथराव के बाद बीजेपी नेता, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेतावनी भरा पैगाम भेज रहे हैं। अब पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी एक्शन में आ गए हैं। राज्यपाल ने केंद्र को रिपोर्ट भेज दी है जिसमें कानून-व्यवस्था पर सीधे-सीधे सवाल है।