वरिष्ठ नागरिकों को सरकार का बड़ा तोहफा, एयर इंडिया की टिकट पर मिलेगी 50% की छूट

हवाई यात्रा करने वाले बुज़ुर्गों को मोदी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। देश में 60 साल से ऊपर के किसी भी व्यक्ति को हवाई यात्रा करने पर एयर इंडिया की टिकट आधे दामों में मिलेंगे। विमानन मंत्रालय द्वारा बुधवार को इसके बारे में जानकारी सांझा की गई है।
मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी में मुताबिक, कोई भी वृद्ध नागरिक जिसके पास भारत की नागरिकता है, भारत में स्थाई रूप से रहने वाले हैं और यात्रा की तिथि तक 60 वर्ष के हो चुके हैं, उन को यह छूट मिलेगी। इकॉनमी केबिन में हुई बुकिंग के मूल किराए का 50 प्रतिशत ही देना होगा। यह छूट टिकट बुक करने की तिथि से एक वर्ष तक लागु रहेगी। केवल 7 दिन पहले टिकट बुक करने पर ही मान्य होगा।
बता दें, एयर इंडिया द्वारा पहले भी इस तरह की स्कीम चलाई जा रही थीं, पर अब मंत्रालय ने इसे मंजूरी दी है।