जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने पीडीपी नेता को बनाया निशाना, पीएसओ घायल
( words)

जम्मू कश्मीर में एक पीडीपी नेता के घर पर आतंकिओं ने हुम्ला किया है। इस हमले में नेता का पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड) घायल हो गया है। हमले के बाद इलाके में अब आतंकियों की तालाशी के लिए अभियान शुरू किया गया है।
बता दें कि मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नाटीपोरा इलाके में सोमवार सुबह आतंकियों ने पीडीपी नेता हाजी परवेज अहमद के घर पर हमला किया। इस हमले में उनके निजी सुरक्षा गार्ड कांस्टेबल मंज़ूर अहमद घायल हो गए हैं। घायल कांस्टेबल को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इस बीच हमलावरों की तलाश के लिए पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी गई है।