नौहराधार: देवामानल के गौरव रापटा ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में जीता छात्र संघ चुनाव
-अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी को 42 वोट से हराकर महासचिव का पद जीता
-एबीवीपी और एसओआई गठबंधन को दिया जीत का श्रेय
जिला सिरमौर की विधानसभा क्षेत्र श्री रेणुका जी के विकास खंड सगड़ाह की तहसील नौहराधार के गांव देवामानल निवासी गौरव रापटा ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में छात्र संघ चुनाव में महासचिव के पद पर जीत हासिल की है।
बता दें कि गत 6 सितंबर को पंजाब विवि चंडीगढ़ और उससे संबद्ध महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव संपन्न हुए थे, जिसमें चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में स्थित डीएवी कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एसओआई गठबंधन की ओर से गौरव रापटा महासचिव पद के उम्मीदवार थे।
गौरव रापटा ने महासचिव पद के लिए कांटे की टक्कर में एचएसए, एचपीएसयू और एचआईएमएसयू के गठबंधन के उम्मीदवार लक्ष्य सधैक को 42 वोटों के अंतर से हराया। गौरव रापटा के पक्ष में कुल 1758 वोट पड़े, जबकि लक्ष्य को कुल 1716 वोट मिले। इस गठबंधन में प्रधान पद के उम्मीदवार जसनप्रीत सिंह और ज्वाइंट सेक्रेटरी उम्मीदवार प्रथम राणा ने भी जीत का परचम लहराया। गौरव रापटा ने इस जीत का श्रेय एबीवीपी और एसओआई परिवार (गठबंधन) को दिया है।
सुधीर वर्मा, शमशेर वर्मा,कपिल शर्मा पत्रकार सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के यूथ विंग इंचार्ज जतिन ठाकुर, केशव ठाकुर, अभिनेय चौहान तथा अन्य सदस्यों ने गौरव को जीत की बधाई दी है।
