जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया

जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग बिलासपुर के तत्वावधान में शनिवार को लुहणू में स्थित इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्सव में शास्त्रीय गायन, तबला वादन, हारमोनियम वादन, सितार वादन, लोक नृत्य, लोक गीत व एलोकेशन आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें प्रतिभागी टीमों ने जहां लोक नृत्य व लोक गीत प्रतियोगिता से बिलासपुर की लोक संस्कृति के बारे में बताया। वहीं, विभिन्न वाद्यों के माध्यम शास्त्रीय संगीत की छटा बिखेरी। शास्त्रीय गायन में उत्कर्ष शर्मा, हारमोनियम वादन में लक्की कुमार, सितार वादन में अक्षय व तबला वादन में अभिषेक कुमार प्रथम रहे। लोक नृत्य व लोक गीत में सदर की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। घुमारवीं की टीम ने दूसरा व झंडूता की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा एलोकेशन में कोमल पहले स्थान पर रही। उत्सव में प्रो. मीना वर्मा, अर्चना शर्मा व अभिषेक सोनी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। उत्सव के समापन अवसर पर जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों व टीमों को स्मृति चिन्ह व नकद राशि देकर सम्मानित किया। मंच संचालन मनोज ठाकुर ने किया। जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल ने बताया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में विजेता रहे प्रतिभागी व टीमें अब राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेंगी। इसका आयोजन 24 से 27 दिसंबर तक सिरमौर जिला के नाहन में होगा। इस अवसर पर हीरा लाल, प्रदीप कालिया, नीलम राठौर, सरित शर्मा, रिजवान, राजेश भारद्वाज व नीरज वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।