विधायक सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत चांदपुर में

लगभग 3 लाख रूपए लागत से पंचायत भवन के अतिरिक्त कमरे का लोकापर्ण करने के उपरांत उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायती राज सस्ंथाओं के माध्यम से लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृद्ध बनाया जा रहा है। गा्रमीण स्तर पर विकास कार्य सीधे तौर पर पंचायतों द्वारा किए जाने से प्रदेश के विकास को एक नई गति मिली है और प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में भवनों के लिए आधारभूत ढांचा उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि पंचायत के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके। उन्होने कहा कि विकास का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पंहुचाने तथा विकास में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेकों कार्यक्रम व योजनाएं आरम्भ की गई है और पंचायती राज संस्थाएं इन योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने के लिए अथक प्रयास करती है ताकि आमजन इन योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होने कहा कि चांदपुर पंचायत का प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि पचांयत भवन चादंपुर के लिए विधायक निधि से 7.5 लाख रूपए उपलब्ध करवाए गए है। उन्होने पंचायत भवन की उपरी मंजिल को बनाने के लिए भी प्राकलन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पंचायत में सुचारू पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए इस पंचायत को कोलडैम स्कीम के साथ जोडा गया है। उन्होने बताया कि पंचायत के 275 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्रदान किया गया है तथा मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गत 2 वर्षों में 5 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। उन्होने बताया कि कुंगरहट्टी सडक मार्ग के विस्तारीकरण की भी डी पी आर तैयार कर दी गई है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान अर्पण संत, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों, अधिशाषी अभियंता वीएन. पराशर, बीडीओ. भाग सिंह, मनमोहन शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।