बिलासपुर के प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा के नाम संगीत का एक और खिताब

बिलासपुर के प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने संगीत के क्षेत्र में एक और खिताब अपने नाम किया है। प्रत्युष व उत्कर्ष ने हाल ही में सोलन में हुए राज्य स्तरीय कला उत्सव में हारमोनियम वादन व शास्त्रीय गायन में प्रथम पुरस्कार जीता है। पुरस्कार जीतकर बुधवार सुबह दोनों कलाकार अपने संगीत गुरू व पिता अनूप शर्मा के साथ बिलासपुर पहुंचे। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास बॉयस स्कूल बिलासपुर की स्कूल प्रबंधन समिति की प्रधान संतोष जोशी के नेतृत्व में संगीत प्रेमियों द्वारा फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया। दोनों कलाकार बिलासपुर के बॉयस स्कूल के छात्र हैं। संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा ने बताया कि अब प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा राष्ट्रीय स्तरीय कला उत्सव में भाग लेंगे। जिसका आयोजन आगामी 2 से 6 जनवरी तक भोपाल में होने जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी दोनों विजेता बनकर लौटेंगे। बताते चलें कि इससे पहले अक्तूबर माह में जुखाला में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन हुआ था। जिसमें प्रथम रहे प्रत्युष व उत्कर्ष का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ था। वहीं, दोनों भाइयों की जुगलबंदी स्कूली सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में भी पिछले छह वर्षों से प्रथम स्थान प्राप्त कर रही है। उधर, दोनों छात्रों की इस उपलब्धि पर ब्वायज स्कूल बिलासपुर के प्रधानाचार्य जीवन ज्योति शर्मा ने उन्हें बधाई देने सहित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सुरेश नड्डा, महिपाल सांख्यान, महेश पाल, रामहरि व सीता राम आदि उपस्थित रहे।