करणी सेना ने की सामाजिक कार्यो की शुरुआत
( words)

हिमाचल करणी सेना की ओर से नई शुरुआत की गई है अब कोई भी गरीब सर्दी में आराम से रहेगा। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पीयूष चंदेल ने बिलासपुर में जानकारी दी है कि करणी सेना हिमाचल में वस्त्र अर्पण अभियान को छेड़ेगी। उन्होंने बताया कि करणी सेना से जुड़े सभी साथियों ने यह अभियान आरम्भ कर दिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि घर पर पड़े साफ़ कपड़े जो उपयोग में नहीं है वो करणी सेना के सदस्यों को दें ताकि उन्हें इकठा करके ज़रूरतमंद गरीब लोगों में बाँटा जा सके। उन्होंने बताया कि इससे इस सर्दी के मौसम में सर्दी से बचने में गरीबों की सहायता हो पाएगी। उन्होंने बताया कि यह कार्य पूरे हिमाचल प्रदेश के हर ज़िला और मंडल स्तर पर किया जाएगा ।