भ्रष्टाचार को लेकर दोहरे मापदंड अपना रही जयराम की सरकार

श्री नैनादेवी जी से विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की जयराम सरकार पर भ्र्ष्टाचार को लेकर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है उन्होंने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि एक ओर जहां बीजेपी सरकार भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेंस के नीति अपनाने की बात करती है वही जब भाजपा से संबंधित कोई नेता या पदाधिकारी ऐसे मामलों में संलिप्त पाया जाता है तो भाजपा सरकार रातो रात मामलों को दबाने और रफा-दफा करने में व्यस्त हो जाती है| बहुत से मामलों में तो एफआईआर के बाद भी कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती। ताजा मामला जिला बिलासपुर के श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र के गांव साईं कनैता से जुड़ा हुआ है, जहां पर गत 25 दिसंबर को विजिलेंस विभाग की बिलासपुर शाखा ने डीएसपी चंद्रशेखर के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर साई कनैता गांव में एक व्यक्ति के घर से सरकारी सीमेंट की 85 बोरियां बरामद की| जिसे घर के निर्माण में लगाया जा रहा था। विजिलेंस बिलासपुर की टीम ने मौके पर सरकारी सीमेंट को जब्त कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है| लेकिन 48 घण्टे बीत जाने के बाद भी अभी भी उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को सरकारी सीमेंट बेचने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी नही हो पाई है। क्योंकि प्रदेश में सत्ता संभाल रही भाजपा के नेता इस मामले को रफादफा करने की कोशिश में जुट गई है क्यों कि कहा जा रहा है कि उक्त गिरफ्तार व्यक्ति जोकि भाजपा का सदस्य है, को सीमेंट भाजपा के ही पदाधिकारी जो ठेकेदारी का काम भी करता है, उसी ने बेचा है और भाजपा अब अपने पधाधिकारी को बचाने की खातिर हाथ पैर मार रही है।इसी तरह का मामला पहले भी सामने आ चुका है जब खेर के अवैध कटान के मामले में जिला बिलासपुर के थाना कोट और थाना सदर में एफ आई आर दर्ज हुई थी और उसमें भाजपा के पदाधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी थाना कोट में तो एक व्यक्ति के यहां से पुलिस ने खैर की लकड़ी भी बरामद की थी और जिस व्यक्ति के घर से यह लकड़ी बरामद की गई थी उसने भाजपा पदाधिकारी का नाम लिया था लेकिन सत्ता का दुरुपयोग करते हुए भाजपा के नेताओं ने इस मामले को दबा दिया| लेकिन अगर जल्द ही दोषियो के खिलाफ कोई कठोर कारवाही नही हुई और सरकार और प्रशाशन की तरफ से दोषियो को बचाने की कोशिश होती है| तो कांग्रेस पार्टी इस मामले को जोर शोर से उठाएगी और बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता के सामने लाएगी। इस तरह के और भी मामले हैं जहां पर भाजपा का दोहरा चाल चरित्र और चेहरा सामने आया है। एक अन्य मसले पर राम लाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया ने हर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री लोक भवन बनवाने की घोषणा की थी जिसमे हमने जुखाला और स्वाहन श्री नयना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में दो स्थानों का चयन किया था और जुखाला में जो मुख्यमंत्री लोक भवन बनना है उसके लिए राम लाल ठाकुर ने विधायक निधि से पंद्रह लाख रुपये भी दे दिए हैं लेकिन प्रदेश सरकार के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रदेश सरकार ने बची हुई पन्द्रह लाख की राशि स्वीकृत नहीं की है। जबकि स्वाहन में जो मुख्यमंत्री लोक भवन बनना था उसकी पूरी राशी प्रदेश सरकार को ही देनी थी। इन दोनों भवनों की कुल राशी तीस-तीस लाख तय हुई थी, जिसमे विधायक निधि से पन्द्रह लाख रुपये दे दी जा चुकी है। उधर प्रदेश सरकार दो साल का जश्न मनाने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राम लाल ठाकुर ने अपनी विधायक निधि से अपने हिस्से का पन्द्रह लाख रुपये भी दे दिए है और सरकार जश्न तो ऐसे मना रही है जैसे उन्होंने प्रदेश में राम राज्य स्थापित कर दिया हो, ऊपर से भ्र्ष्टाचार के मामलों को दबाने की कोशिश प्रदेश सरकार और भाजपा के नेता कर रहें है। ये कैसी सरकार है जो अपनी घोषणाओं से ही विमुख हो रही है।