शहर को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें

सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद उर्वशी वालिया द्वारा स्वयं सहायता समूहों के सक्रिय सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में सक्रिय सदस्यों को बताया गया कि आज से ही अलग-2 टीम बनाकर सभी वार्डों में घर द्वार जाकर सूचना देंगे व लोगों से प्रार्थना करेंगे कि हर घर,दुकान, कार्यालय, स्कूल, संस्थान इत्यादि का गीला कचरा 6 जनवरी से प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक तथा सूखा कचरा शनिवार को सफाई कर्मियों द्वारा लिया जायेगा। इसके अलावा घरों में निष्क्रिय कूड़ा जैसे कि पुरानी दवाईयां, इंजेक्शन, सैनेटरी नैपकिन, पेंट के डिब्बे, टूटा हुआ कांच या क्राकरी का सामान अलग से एक थैले में रखा हुआ सफाई कर्मियों द्वारा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि एम.एस.डब्ल्यू-2016 नियमों के अन्तर्गत अलग-अलग कूड़ा-कचरा न देने की सूरत में 5 सौ रूपए से 10 हजार रूपए तक जुर्माना किये जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की है कि अपने कूड़े की छंटाई करके सफाई कर्मियों को देकर बिलासपुर शहर को साफ-सुथरा एवं सुन्दर बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें।