भजन गायक अभिषेक सोनी का फकीरी भजन सोमवार को रिलीज हो गया

श्री कृष्ण भजन सांवरा से धूम मचाने वाले बिलासपुर के भजन गायक अभिषेक सोनी का फकीरी भजन सोमवार को रिलीज हो गया। वैराग्य व समर्पण भाव से ओत-प्रोत इस भजन का विमोचन उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने किया। बचत भवन में उपायुक्त ने सर्वप्रथम भजन का पोस्टर लॉन्च किया। इसके बाद भजन को कुदरत स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस भजन को अभिषेक सोनी ने खुद लिखा है और इसकी धुन भी उन्होंने स्वयं तैयार की है।बिलासपुर के कुदरत स्टूडियो में रिकॉर्ड किए गए इस भजन का म्यूजिक युवा संगीत निर्देशक प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने तैयार किया है। युवा निर्देशक अभिषेक डोगरा के निर्देशन में तैयार किए इस भजन को बच्छरेटू किला, खबड़ी माता मंदिर व बल्हसीणा जंगल में शूट किया गया है। उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने पूरी टीम को बधाई दी। इससे पहले भजन गायक अभिषेक सोनी के "सांवरा", "उड़ देया पंछिया" व "माता रानी तू है बड़ी प्यारी" आदि भजन रिलीज हो चुके हैं। साथ ही अभिषेक सोनी लंबे समय से रंगमंच से जुड़े रहे और कई टीवी सीरियलों व फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस अवसर पर एसी टू डीसी सिद्धार्थ आचार्य, तहसीलदार जयगोपाल शर्मा, संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा, सुशील पुंडीर, प्रत्युष शर्मा, उत्कर्ष शर्मा, जावेद इकबाल, महेश बंसल, राघव शर्मा, इशान गौतम, रामहरि आदि उपस्थित रहे। छोटी उम्र में कर रहे बड़े काम।\फकीरी भजन का संगीत तैयार करने वाले प्रत्युष व उत्कर्ष की उम्र अभी 15-16 वर्ष है। इस छोटी सी उम्र में दोनों भाई बड़े-बड़े काम कर रहे हैं। अपनी संगीत प्रतिभा के दम पर दोनों राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचा चुके है और अब इस उम्र में उन्होंने प्रोफैशनल संगीत तैयार करके सबको हैरान कर दिया है। दोनों भाई अपने पिता अनूप शर्मा से संगीत की शिक्षा ले रहे हैं। बिलासपुर को शूटिंग के माध्यम से करेंगे प्रमोट भजन गायक अभिषेक सोनी ने बताया कि उनकी कोशिश है कि भजनों की शूटिंग के माध्यम से बिलासपुर को पर्यटन की दृष्टि से प्रमोट किया जाए। क्योंकि बिलासपुर में फिल्मों व एलबमों की शूटिंग की काफी संभावनाएं हैं। इसी के चलते वह अपने भजनों की शूटिंग बिलासपुर में ऐसी जगहों पर करते हैं, जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले भी उनके जो भजन रिलीज हुए हैं, उन्हें बिलासपुर में ही शूट किया गया है।