आबकारी एवं कराधान विभाग के 54 अधिकारियों के हुए तबादले

हिमाचल सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग में व्यापक फेरबदल करते हुए 54 अधिकारियों के तबादले किये हैं। इनमे कई जॉइंट कमिश्नर व डिप्टी कमिश्नर भी शामिल है।
ये डिप्टी कमिश्नर बदले:
स्टेट टैक्स एंड एक्साइज डिप्टी कमिश्नर जीडी ठाकुर को सिरमौर से शिमला, नरेंद्र सैन को कुल्लू से चंबा, कुलभूषण को हमीरपुर से नाहन, नाविंदर सिंह को चंबा से हमीरपुर, अनुपम कुमार को शिमला मंडी, प्रीतपाल सिंह को मंडी से शिमला, हरीश छाते को शिमला से कुल्लू भेजा गया है।
इन सहायक आयुक्तों का हुआ तबादला:
सहायक आयुक्तों में गोपाल चंद को रामपुर से सोलन, संतोष कुमार को लोअर बाजार सर्कल से मुख्यालय, किरण गुप्ता को ढली सर्कल से शिमला, सुरेन्द्र कुमार को कार्ट रोड से मुख्यालय, देव कांत प्रकाश खाची को परवाणू से शिमला, चंद्र शील भूतानी को अंबोटा से नूरपुर, भूप राम शर्मा को बद्दी से सिरमौर, जीवन लाल को बद्दी से नालागढ़, अविनाश को बरोटीवाला से कालाअंब, प्रेम सिंह को कालाअंब से घुमारवीं, किशोर कुमार को नाहन से नार्थ जोन के लिए बदला गया है। वीरेंद्र दत्त को हमीरपुर से शिमला, संजय शर्मा को नूरपुर से ऊना, रमेश कुमार को हमीरपुर से सोलन, अनीता कुमारी को बिलासपुर से चंबा के लिए बदला गया है।
इसके अतिरक्त अश्वनी कुमार को कालाअंब से बंजार कर्म सिंह को रोहडू से रामपुर, विपिन पोसवाल को शिमला से ढली, सरिता गौढ़ को सोलन से शिमला, बाबू राम नेगी सोलन से नूरपुर, मनोज कुमार को सोलन से मंडी, प्रताप सिंह सिरमौर से बिलासपुर, लाल चंद को पांवटा साहब से भोरंज, संदीप अत्री को नाहन से स्तोन, ललित पोसवाल को घुमारवीं से सुंदरनगर, सतेंद्र कुमार बिलासपुर से कालाअंब, निष्ठा बाली बिलासपुर से हमीरपुर, नवजोत शर्मा बिलासपुर से धर्मशाला, शिल्पा कपिल सुंदरनगर से नेरचौक, मोहन लाल करसोग से मंडी, कर्मचंद कुल्लू से रोहडू, गग्नीश कुमार हमीरपुर से बद्दी, रविन्द्र कुमार को नादौन से नाहन, विशाल गोरला भोरंज से किन्नौर, मुकेश कुमार टोकी (नूरपुर) से नूरपुर सर्कल, पंकज सूद मेहतपुर से परवाणू, अनिल कुमार अम्ब से गगरेट, सचिन कुमार ऊना से परवाणू, अजय कुमार को चंबा से ऊना, देवी राम किन्नौर से शिमला, कंवर शाह देव कटोच पालमपुर से हमीरपुर, सुरिंद्र कुमार को बद्दी से बिलासपुर तथा प्रवीण ठाकुर को सद्भावना स्कीम से बद्दी के लिए तब्दील किया है।
ये ज्वाइंट कमिश्न भी बदले:
हितेश शर्मा को पालमपुर से मुख्यालय शिमला में तैनाती दी गई है जोकि नॉर्थ जोन कार्यालय पालमपुर में ही बैठेंगे। विवेक महाजन को मुख्यालय से नार्थ जोन फ्लाइंग स्क्वाड पालमपुर, रमेश कुमार को मंडी से शिमला, राजीव डोगरा का सेंट्रल जोन मंडी के लिए तबादला किया गया है।