दिल्ली के चाँद बाघ में मिला IB कर्मचारी का शव

राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हिंसा की भेंट चढ़े इलाको में से एक चांदबाग इलाके में इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी को बुधवार सुबह मृत पाया गया। खुफिया ब्यूरो में प्रशिक्षण ले रहे अधिकारी अंकित शर्मा का शव चांदबाग इलाके के पास एक नाले में मिला। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कर्मि दिल्ली के चाँद बाघ में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा की चपेट में आ गया और उसकी हत्या कर शव नाले में डाल दिया गया। कर्मचारी के शरीर को शव परीक्षण के लिए गुरु तेग बहादुर अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है की अंकित शर्मा चांद बाग का निवासी था और 2017 में इंटेलिजेंस ब्यूरो में शामिल हो गया था जहाँ वह एक ड्राइवर के रूप में प्रशिक्षण ले रहा था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आईबी कर्मचारी की मृत्यु को '' दुखद नुकसान '' बताया है। केजरीवाल ने आईबी अधिकारी के निधन पर एक ट्विटर पोस्ट का जवाब देते हुए यह कहा। उन्होंने कर्मचारी की मृत्यु को दुखद नुकसान बताते हुए दोषियों को न बक्शने की बात कही व दिल्ली में हो रही हिंसा की तरफ दुख व्यक्त किया।
चांद बाग, जहां आईबी अधिकारी का शव मिला, दिल्ली के उन क्षेत्रों में से एक है, जहाँ नागरिकता संशोधन अधिनियम का समर्थन करने वाले तथा विरोध करने वाले समूहों के बड़ी हिंसा देखी गई है। सोमवार से भड़की हिंसा में कम से कम 20 लोग, जिनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है, मारे गए हैं और 180 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। दिल्ली हिंसा ने पुलिस को मंगलवार रात प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगाने को मजबूर कर दिया। बुधवार को दिल्ली में माहौल पहले के मुकाबले शांतिपूर्ण था।