ऊना में पेश आया सड़क हादसा, टाइलों से भरा ट्रक पलटा, ट्रक की चपेट में आई स्कूली छात्रा
( words)

ऊना के गगरेट में एक सड़क हादसा पेश आया है। दरसल गगरेट स्कूल के पास तीखे मोड़ पर गुरुवार सुबह लगभग नौ बजे एक ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूल में मैदान में पलट गया। इस हादसे में एक स्कूली छात्रा ट्रक की चपेट में आ गई। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर छात्रा को बाहर निकाला गया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती किया गया है। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें की हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। टाइलों का पूरा कचरा हटने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि इसकी जद में कोई और आया या नहीं। हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है की यह हादसा कैसे हुआ।