बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवाई , CoPP-WHO GMP सर्टिफाइड है नई दवा
बाबा रामदेव ने आज कोरोना की नई दवा लॉन्च की है। पतंजलि का दवा है की नई दवा साख्यों पर आधारित है। इस दवावा का नाम भी कोरोनिल है। दवा की लॉन्चिंग के लिए बाबा रामदेव के सतह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है। पतंजलि का कहना है कि नई कोरोनिल दवा CoPP-WHO GMP सर्टिफाइड है। दवा लांच करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि योग आयुर्वेद को रिसर्च बेस्ड ट्रीटमेंट के तौर पर चिकित्सा पद्धति के रूप में अपनाया जा रहा है। हेल्थ के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर और ग्लोबल लीडर बन रहा है, योग और आर्युवेद को हम वैज्ञानिक प्रमाणिकता के साथ स्थापित करने की कोशिश कर रहे है। हमने योग क्रियाओं को वैज्ञानिक तथ्यों के साथ दुनिया के सामने रखा।
रामदेव ने कहा कि जब हमने कोरोनिल के जरिये कोरोना का इलाज करने कि कोशिश की तो कई लोगों के मन में सवाल उठे। लोगों का मानना है कि रिसर्च केवल विदेश में ही संभव है। आयुर्वेद को लेकर लोगों के मन में ज्यादा सवाल पैदा होते है। अब हमने सारे शक दूर कर दिए है। कोरोनिल से लेकर हमने अन्य बीमारियों पर भी रिसर्च की है।
