राशनकार्ड धारकों को बड़ी राहत, मार्च से डिपो में मिलेगा रिफाइंड तेल

हिमाचल प्रदेश के राशनकार्ड उपभोक्ताओं को अगले महीने से सरकारी डिपो में रिफाइंड तेल मिलना शुरू हो जाएगा। खाद्य आपूर्ति निगम ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है और कंपनियों को 28 फरवरी तक तेल के सैंपल जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। सैंपलों की गुणवत्ता जांच एक सप्ताह के भीतर पूरी होगी, और योग्य कंपनियों की टेक्निकल बिड 11 मार्च को खोली जाएगी। खाद्य आपूर्ति निगम का दावा है कि 20 मार्च के बाद उपभोक्ताओं को डिपो में रिफाइंड तेल उपलब्ध कराया जाएगा। अब राशनकार्ड धारकों को हर महीने एक लीटर सरसों तेल के साथ एक लीटर रिफाइंड तेल भी मिलेगा। इसके अलावा, निगम ने डिपो होल्डर्स को तीन महीने का सरसों तेल कोटा एक साथ वितरित करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
राशनकार्ड उपभोक्ताओं को क्या-क्या मिल रहा है?
हिमाचल प्रदेश में 19.5 लाख राशनकार्ड धारकों को सब्सिडी पर दो लीटर तेल, तीन किलो दाल (मलका माश और दाल चना), चीनी और नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। जबकि आटा और चावल केंद्र सरकार द्वारा मुहैया कराया जाता है।