सीएम ने पंडित सुखराम के लिए मंडी में छोड़ा चॉपर, दिल्ली किए शिफ्ट

हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर अपनी दरियादिली दिखाई है। शनिवार को कुल्लू दौरे पर निकले जयराम ठाकुर ने अपना हेलीकॉपटर पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के लिए मंडी में ही छोड़ दिया, जहाँ से पंडित सुखराम को सीएम के हेलीकॉपटर के माध्यम से दिल्ली शिफ्ट किया गया। शनिवार को पंडित सुखराम का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मंडी अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पंडित सुखराम का हाल जाना व उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से कुल्लू के लिए रवाना हो गए। बता दें कि पंडित सुखराम को बीती 4 मई को मनाली में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें जोनल हॉस्पिटल मंडी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। शनिवार को राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर के माध्यम से उन्हें दिल्ली ले जाया गया है, जहां पर उनका उपचार किया जाएगा। सीएम जयराम ठाकुर ने पंडित सुखराम सहित उनके परिजनों से मुलाकात की और डॉक्टरों से सेहत के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि पंडित सुखराम की सेहत में सुधार हो रहा है जोकि अच्छी बात है। पंडित सुखराम प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं और प्रदेश के विकास में उनका योगदान रहा है।