महाकुंभ में महापाप: प्रयागराज ले जाकर पति ने की पत्नी की हत्या, बेटों से कहा - 'कुंभ में खो गई मां'

प्रयागराज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दिल्ली के एक व्यक्ति ने महाकुंभ में डुबकी लगाने के बहाने अपनी पत्नी को प्रयागराज बुलाया और फिर उसकी हत्या कर फरार हो गया। पुलिस ने इस जघन्य अपराध का मात्र 48 घंटों में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान 48 वर्षीय अशोक कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी है और त्रिलोकपुरी, पूर्वी दिल्ली का रहने वाला है। घटना 18 फरवरी की रात की है, जब अशोक अपनी पत्नी मीनाक्षी को कुंभ मेले में स्नान के बहाने प्रयागराज लेकर आया था। दोनों ने झूंसी क्षेत्र के आजाद नगर केवटाना में एक कमरा किराए पर लिया था। 19 फरवरी की सुबह, अशोक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने घरवालों और बेटे को फोन कर बताया कि "तुम्हारी मां कुंभ मेले की भीड़ में खो गई है।"
कैसे हुआ खुलासा?
घटना की जानकारी होटल मालिक ने पुलिस को दी, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया की मदद से मृतका की पहचान करने की कोशिश शुरू की। 21 फरवरी को मृत महिला के भाई प्रवेश कुमार और बेटों अश्वनी व आदर्श ने झूंसी थाना पहुंचकर शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने तेजी से जांच आगे बढ़ाई। पुलिस जांच में सामने आया कि अशोक कुमार के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह पिछले तीन महीनों से पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा था।
17 फरवरी: अशोक और मीनाक्षी दिल्ली से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।
18 फरवरी: दोनों कुंभ स्नान के लिए पहुंचे और होटल में ठहरे।
19 फरवरी: अशोक ने बाथरूम में मीनाक्षी का गला रेतकर हत्या कर दी और भाग गया।
हत्या के बाद अशोक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्नी के साथ कुंभ मेले के वीडियो अपलोड किए ताकि पुलिस को गुमराह कर सके। उसने स्थानीय पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई, ताकि किसी को शक न हो।