धर्मशाला : राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर स्वामी विवेकानंद फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

धर्मशाला महाविद्यालय इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि आशीष जैन व विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवनीत कौशल ने शिरकत की। इकाई अध्यक्ष अभिनव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के अंदर 22 टीमें भाग ले रही है। मुख्यअतिथि आशीष जैन ने अपने वक्तव्य में बताया कि विद्यार्थी परिषद युवाओं को बुरी चीजों से दूर रखने के लिए इस प्रकार के अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन करती है। वहीं विशिष्ट अतिथि नवनीत कौशल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष युवा पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे देश भर की विभिन्न इकाइयों में खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में युवा नशे की चपेट में आते जा रहे हैं। युवाओं को नशे से बचाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद युवाओं को खेलों की ओर ले जाने का काम कर रहा है। ताकि खेलों के माध्यम से युवा अपनी सारी ऊर्जा सही दिशा में लगा सके।